हल्द्वानी, जून 2 -- नैनीताल। नैनीताल में गर्मी जैसे-जैसे बढ़ रही है, वैसे-वैसे बाजारों में कॉटन के कपड़ों की मांग में जबरदस्त इजाफा देखने को मिल रहा है। लोग गर्मियों में कॉटन के कपड़े पहनना अधिक पसंद करते हैं, क्योंकि ये न केवल आरामदायक होते हैं, बल्कि पसीने से होने वाली जलन से भी राहत दिलाते हैं। बाजार में इस समय स्लैब कॉटन, केमरिक कॉटन, साट कॉटन, पेपर कॉटन, जाम कॉटन और जयपुरिया कॉटन जैसी कई वैरायटी उपलब्ध हैं। कपड़ा व्यापारी गणेश चंद्र के अनुसार, कॉटन के कपड़ों की कीमत उनकी किस्म और गुणवत्ता के अनुसार अलग-अलग होती है। जहां सामान्य कॉटन की कुर्ती 150 रुपये से शुरू होती है, वहीं जयपुरिया कॉटन की कीमत 1200 रुपये तक जाती है। एक अन्य कपड़ा व्यापारी पीयूष ने बताया कि गर्मियों में कॉटन के सूट की मांग में उल्लेखनीय वृद्धि हुई है। बाजार में 500 ...