गुड़गांव, अप्रैल 23 -- गुरुग्राम। गर्मियों में पेयजल संकट नहीं होना चाहिए। मॉनसून में जलभराव की दिक्कत नहीं होनी चाहिए। यह आदेश मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने जीएमडीए अधिकारियों को जारी किए। वे जीएमडीए की 14वीं बैठक लेने के बाद पत्रकारवार्ता को संबोधित कर रहे थे। मुख्यमंत्री ने कहा कि अगले कुछ महीनों में गुरुग्राम को 400 इलेक्ट्रिक बस मिल जाएंगी। इससे परिवहन सेवा बेहतर हो जाएगी। मई माह में चंदू बुढेड़ा में नवनिर्मित जलशोधन संयंत्र का संचालन शुरू हो जाएगा। इससे पानी की क्षमता 100 एमएलडी (मिलियन लीटर प्रतिदिन) बढ़ जाएगी। उन्होंने बताया कि इस बैठक में जीएमडीए का 3034.82 करोड़ रुपये के वित्तीय बजट को मंजूरी प्रदान कर दी है। उन्होंने बताया कि अधिकारियों को चेतावनी दी है कि सरकार जीरो टोलरेंस नीति पर काम कर रही है। विकास कार्यों में कहीं भी भ्रष...