मुरादाबाद, अप्रैल 9 -- गर्मियों में पानी की कमी नहीं होने दें। साफ सफाई पर विशेष ध्यान दें जिससे कहीं संक्रमण नहीं होने पाए। जिलाधिकारी अनुज सिंह की अध्यक्षता में कलक्ट्रेट सभागार में नगर पालिका और नगर पंचायतों की मासिक बैठक में विस्तार से इन मुद्दों पर चर्चा की गई। जिलाधिकारी ने नगर पालिका बिलारी और ठाकुरद्वारा के अलावा सभी आठ नगर पंचायतों के कार्यों की चर्चा की। बैठक में जिलाधिकारी अनुज सिंह ने कहा कि सभी अधिशासी अधिकारी कूड़ा कलेक्शन और उसके निस्तारण पर पूरा फोकस रखें। पेयजल की उपलब्धता के लिए विशेष ध्यान देने की जरूरत है। गर्मियों में पेयजल की किल्लत नहीं होने दें। बैठक में नगर पंचायत, नगर पालिकाओं के अधिशासी अधिकारियों द्वारा प्रस्तुत किए गये नगर निकाय क्षेत्रों में प्रस्तावित कार्यो पर चर्चा की गई। जिलाधिकारी ने सभी नगर पंचायतों एवं...