नई दिल्ली, जून 26 -- गर्मियों का मौसम आते ही सबसे पहला बदलाव हमारे वॉर्डरोब में होता है। मेन चैलेंज यही रहता है कि स्टाइलिश लगने के साथ-साथ कंफर्टेबल कैसे रहा जाए। अब जब बात कंफर्ट की हो तो कॉटन से बेस्ट फैब्रिक कोई हो ही नहीं सकता। इसलिए ज्यादातर महिलाएं गर्मियों में कॉटन के सूट या साड़ियां पहनना प्रिफर करती हैं। कॉटन की साड़ियां देखने में काफी क्लासी और एलिगेंट लगती हैं। बॉलीवुड एक्ट्रेसेज जैसे कंगना, विद्या बालन या मौनी रॉय, अक्सर कॉटन की साड़ियों में ही नजर आती हैं। इनकी स्टाइलिंग इतनी जबरदस्त होती है कि कॉटन की सिंपल साड़ियां भी बेहद एलिगेंट लगती हैं। अगर आप भी समर्स में कॉटन की साड़ियां वियर कर रही हैं, तो एक्ट्रेसेज के लुक्स से कुछ फैशन टिप्स ले सकती हैं।साड़ी के रंग और प्रिंट्स हों समर फ्रेंडली सबसे पहला टास्क तो परफेक्ट कॉटन की स...