लोहरदगा, अप्रैल 28 -- लोहरदगा, संवाददाता। जिले में पड रहे भीषण गर्मी से जहां आमजन हलकान में हैं। वहीं छोटे-छोटे जलाशयों के सूख जाने से पशु पक्षी भी व्याकुल होकर भटक रहे हैं। दम भी तोड़ रहे हैं। इन बेजुबान पशु पक्षियों के दाना पानी को लेकर रविवार को साइंस फोर सोसाइटी एवं बर्म्मन हाईवे पेट्रोल पंप के प्रयास से बीएस कॉलेज के निकट राष्ट्रीय राजमार्ग में टू व्हीलर,फोर व्हीलर,ऑटो, पिकअप,यात्री बस,साइकिल सवार व पैदल राहगीरों के बीच मिट्टी के सिकोरे व चावल के दाने वितरण किया गया। कार्तिक नगर व आदर्श नगर के बस्तियों में भी सिकोरा बांटा गया। साथ ही अपील की गई कि वह अपने मोहल्ले में भी बेजुबान पशु पक्षियों के लिए जल की व्यवस्था करें। मौके पर सोसाइटी व इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के प्रेसिडेंट डॉ गणेश प्रसाद व डॉक्टर शैलेश कुमार ने कहा कि थोड़े प्रयास से ...