कन्नौज, मई 17 -- छिबरामऊ, संवाददाता। ग्राम हाथिन में आयोजित बहुउद्देश्यीय पशु चिकित्सा शिविर में उपमुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ. नेम कुमार ने गर्मी में पशुओं को लू से बचाव की जानकारी दी। साथ ही टीकाकरण पर भी जोर दिया। उन्होंने पशुओं में बांझपन, पेट के कीड़ों की दवा समय पर देना, गर्मी में दुग्ध उत्पादन बढ़ाने के उपाय, एमवीयू 1962 (मोबाइल वेटरिनरी यूनिट), कृत्रिम गर्भाधान से उत्तम नस्ल प्राप्त करने एवं सेक्स्ड सोर्टेड सीमन से उत्तम नस्ल की बछिया प्राप्त करने के सम्बन्ध में विस्तार से बताया। इसके साथ ही राष्ट्रीय पशुधन बीमा योजना के तहत पशुओं को अधिक से अधिक बीमित कराने हेतु प्रेरित किया। इस दौरान पशुओं के उपचार के साथ ही पशुपालकों में नि:शुल्क दवाइयां भी वितरित की गई। ग्राम प्रधान कंचन सिंह सविता की मौजूदगी में आयोजित शिविर में पशुधन प्रसार ...