नई दिल्ली, मार्च 2 -- नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। दिल्ली के ऊर्जा मंत्री आशीष सूद ने रविवार को समर एक्शन प्लान-2025 को लेकर ऊर्जा और बिजली कंपनियों के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक की। उन्होंने प्लान तत्काल प्रभाव से लागू करने के निर्देश दिए। साथ ही, बिजली की निर्बाध आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए प्रभावी कदम उठाने को कहा। सूद ने बताया कि गर्मियों के समय बिजली की सुचारू और नियमित आपूर्ति के लिए ऊर्जा विभाग और अन्य हितधारक कंपनियों के साथ बैठक की गई। इसका मुख्य मकसद दिल्लीवासियों को निर्बाध रूप से बिजली उपलब्ध कराना है। सरकार दिल्ली में एक ऐसी मॉडल कॉलोनी बनाएगी, जहां बिजली के तार लटके न हो। सब तार व्यवस्थित रूप से हो। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि बिजली के खंभे पर किसी और अन्य कंपनी के तार आदि हो तो उनको तुरंत प्रभाव से हटाया जाए...