नई दिल्ली, अप्रैल 28 -- र्मियों का मौसम आते ही त्वचा तेज धूप और गर्मी से झुलसकर काली पड़ना शुरू हो जाती है। कई बार तो त्वचा पर सनस्क्रीन लगाने के बावजूद टैनिंग इतनी ज्यादा होती है कि इसे ठीक होने में ही कई महीने का समय लग जाता है। अगर आपके साथ भी हर साल समर सीजन में ऐसा ही कुछ होता है तो घर लौटते ही अपनी त्वचा को टैनिंग से सुरक्षित रखने के लिए ये देसी उपाय फॉलो करना ना भूलें।त्वचा से मिनटों में टैनिंग हटाने के उपायबर्फ का उपाय अगर आप चेहरे पर हुए सनबर्न से तुरंत छुटकारा पाना चाहते हैं तो घर लौटते ही चेहरे पर कुछ देर बर्फ रगड़िए। चेहरे पर बर्फ का नियमित इस्तेमाल स्किन को निखारकर उसका ग्लो बनाए रखने में मदद करता है।हल्दी और बेसन हल्दी और बेसन के फेस पैक से त्वचा की टैनिंग को बड़ी आसानी से घर पर रहकर ही हटाया जा सकता है। इस टिप को फॉलो करने क...