विकासनगर, मई 21 -- इसे जलवायु परिवर्तन कहें या ग्लोबल वार्मिंग या फिर मौसम चक्र में परिवर्तन, गर्मियों के मौसम में भी चकराता में कोहरा छाने लगा है। मौसम के इस मिजाज को देख स्थानीय लोग खासकर बुजुर्ग हैरान हैं। बुधवार सुबह जब लोग सोकर उठे तो बाहर चारों ओर घना कोहरा छाया नजर आया। मई माह में कोहरा देख लोग हैरान नजर आए। मंगलवार को पूरा दिन चकराता में हल्की धूप खिली हुई थी। आधी रात बाद अचानक मौसम बदला और चारों ओर घना कोहरा छा गया जो शाम तक बना रहा। शाम चार बजे बाद कुछ देर बारिश हुई और तेज हवाएं भी चली। चकराता के मौसम की बात करें तो यहां सिर्फ बरसात के मौसम में ही कोहरा नजर आता है। जिसकी शुरुआत 20 जून के बाद होती है और 30 सितंबर तक कोहरा बना रहता है। शरद ऋतु में भी यहां धूप खिलती है, लेकिन मई माह में कोहरा छाने पर लोग हैरान हैं। कोहरा छाने से ता...