नई दिल्ली, अप्रैल 30 -- गर्मियों के मौसम में ठंडी-ठंडी कोल्ड ड्रिंक पीना किसे अच्छा नहीं लगता। मिठास और ठंडक का ये कॉम्बिनेशन पल भर में शरीर को गर्मी से राहत देता है। लेकिन ये बात आप भी जानते ही होंगे कि ये स्वादिष्ट और ठंडी-ठंडी ड्रिंक आपकी हेल्थ के लिए कितनी खतरनाक हो सकती है। हेल्थ एक्सपर्ट्स हमेशा कोल्ड ड्रिंक अवॉइड करने की ही सलाह देते हैं। लेकिन प्रैक्टिकल बात करें तो समर्स में ज्यादातर लोग थोड़ी बहुत कोल्ड ड्रिंक तो पी ही लेते हैं। यह जानते हुए भी कि इनमें मौजूद शुगर, कैफीन और एसिडिक तत्व कई बीमारियों का कारण बन सकते हैं। खासतौर से कुछ लोगों को तो कोल्ड ड्रिंक से पूरी तरह दूरी बनाकर रखनी चाहिए। वरना ये उनकी हेल्थ पर बहुत ज्यादा नेगेटिव इंपैक्ट डाल सकती है। इसी सिलसिले में आज हम आपको बता रहे हैं किन लोगों को कोल्ड ड्रिंक बिल्कुल भी ...