नई दिल्ली, अप्रैल 28 -- गर्मियों में खासतौर पर आपने नोटिस किया होगा कि रसोई घर के सिंक से अजीब सी बदबू आने लगती है। यह बदबू सिर्फ गंदे सिंक से ही नहीं बल्कि साफ चमकते सिंक से भी आ सकती है। सिंक से आने वाली इस बदबू का कारण ना मिलने की वजह से कई बार महिलाएं काफी परेशान भी हो जाती हैं। अगर आप भी इस समस्या से परेशान रहती हैं तो आपको बता दें, किचन के सिंक से आने वाली यह बदबू दरअसल, सिंक की नाली के अंदर चिपके हुए भोजन के कण, तेल और बैक्टीरिया की वजह से आती है। जो थोड़े समय बाद सिंक की नाली के भीतर सड़कर बदबू देते हैं। आइए जानते हैं किचन सिंक से आने वाली इस बदबू को दूर करने के लिए अपनाएं जा सकते हैं क्या उपाय।किचन के सिंक की बदबू को दूर करने के उपायबेकिंग सोडा किचन सिंक की बदबू को दूर करने के लिए बेकिंग सोडा और सिरके की मदद लें। बेकिंग सोडा एक न...