गुड़गांव, फरवरी 4 -- - सेक्टर-15 के पार्ट दो में 220केवीए के बिजली घर का लोड बांटा - 66केवीए के चार बिजली घर अंतर्गत आ रहे सेक्टर, कॉलोनी और गांव को राहत मिलेगी - डीएचबीवीएन ने गर्मियों के मद्देनजर तैयारी की - दौलताबाद बिजली घर पर बिजली भार कम हो जाएगा गुरुग्राम, कार्यालय संवाददाता। गर्मियों में आधे गुरुग्राम को बिजली के अघोषित कटौती का सामना नहीं करना पड़ेगा। हरियाणा विद्युत प्रसारण निगम (एचवीपीएन) की तरफ से करीब 50 करोड़ रुपये की लागत से सेक्टर-15 के पार्ट दो स्थित बिजली घर को तैयार कर लिया है। दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम (डीएचबीवीएन) के आग्रह पर एचवीपीएन ने गांव दौलताबाद के बिजली भार को कम कर दिया है। इसके साथ-साथ सेक्टर-15, सेक्टर-38, महरौली रोड और मारुति के 66केवीए क्षमता के बिजली घर पर बिजली भार को कम कर दिया है। ऐसा होने के बाद...