फतेहपुर, अप्रैल 14 -- फतेहपुर। तापमान की बढ़ोत्तरी और चिलचिलाती धूप से बढ़ी गर्मी से समस्याएं भी बढ़ती जा रही है। मनरेगा से निर्माणाधीन कई तालाब सूखे है तो कई सूखने की कगार पर पहुंच चुके है। कारणवश मवेशियों के पानी का संकट गहराने लगा है। विभाग द्वारा तालाबों को पानी से भरने की कवायद भी धीमी पड़ती जा रही है। जनपद की सभी ब्लॉकों में करोड़ो खर्च कर 266 अमृत सरोवरों को तैयार कराया गया था। जिससे जल संरक्षित किया जा सके और समय पर उपयोग में आ सके। प्रत्येक वर्ष गर्मियों की शुरूआत के साथ तालाबों में पानी की कमी की समस्या उत्पन्न होती है। आधा सैकड़ा से अधिक सरोवर सूखने लगे है, कीचड़ मात्र नजर आ रहा है तो कहीं धूल उड़ रही है। जिसके कारण अभी से ही मवेशी पानी के लिए भटकने को मजबूर हो रहे है। जबकि उच्चाधिकारियों के निर्देशन पर तालाबों में पानी भरे जान...