हापुड़, अप्रैल 21 -- गर्मियोंं की छुट्टी के दौरान हरिद्वार, मथुरा, बनारस, अयोध्या जाने वाली ट्रेनों में सीटें फुल हो गई हैं और लंबी वेटिंग चल रही है। यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे ने ग्रीष्मकालीन ट्रेनों का संचालन शुरु किया है, लेकिन हापुड़ रेलवे स्टेशन पर सिर्फ एक ही ट्रेनों का ठहराव दिया गया है। अगर रेलवे ने अन्य स्पेशल ट्रेनों का यहां ठहराव नहीं दिया तो छुट्टियों के दौरान रेलयात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। स्कूलों में मई के मध्य से गर्मियों की छुट्टी शुरु हो जाती है। ऐसे में लोग परिवार के साथ विभिन्न स्थानों पर घूमने के लिए योजना बनाते हैं। लेकिन इस बार छुट्टियों में लोग धार्मिक स्थलों का रुख कर रहे हैं। 15 मई के बाद दिल्ली से अयोध्या जाने वाली अयोध्या एक्सप्रेस के स्लीपर कोच में अभी से ही 36 सीटों पर और थर्ड एसी कोच...