लखनऊ, मई 4 -- हिल स्टेशन के लिए ट्रेनों में वेटिंग का अड़ंगा -गुवाहाटी, देहरादून, हल्द्वानी और जम्मू की ट्रेनों में टिकट के लिए मारामारी -उधर से आने वाली ट्रेनों में कुछ को छोड़ कर अधिकतर में लंबी वेटिंग लखनऊ। प्रमुख संवाददाता स्कूलों में गर्मियों की छुट्टियां शुरू होने वाली हैं। ऐसे में लोगों में हिल स्टेशन जाने के लिए होड़ मची हुई है। मई में हिल स्टेशन की ओर जाने वाली ट्रेनों में लंबी वेटिंग चल रही है। कुछ में तो वेटिंग का भी टिकट नहीं मिल रहा है। कमोवेश यही स्थिति वापसी की भी है। समर स्पेशल ट्रेनें कुछ राहत दिला रही हैं पर इनमें भी ज्यादा टिकट नहीं बचे हैं। नार्थ-ईस्ट की तरफ पड़ने वाले हिल स्टेशनों पर जाने के लिए गुवाहाटी तक ट्रेन से जाना पड़ता है। वहां से निजी साधन या फिर पब्लिक ट्रांसपोर्ट से सेवेन सिस्टर्स के नाम से मशहूर मेघालय, मिज...