बागपत, मई 19 -- सैर-सपाटा और सहालग का सीजन शुरू होते ही एक बार फिर टूर एंड ट्रेवल कारोबार चमक गया है। कारोबारियों के मुताबिक जून तक करीब 10 हजार गाड़ियों की बुकिंग हो चुकी है। इसमें दूल्हे-दुल्हन के लिए लग्जरी गाड़ियां भी शामिल हैं। सैर सपाटे के लिए 90 फीसदी बुकिंग पहाड़ी क्षेत्र में हो रही है। आज-कल से स्कूलों में अवकाश शुरू हो रहे हैं। ऐसे में बच्चों और अभिभावकों का सैर सपाटे का प्रोग्राम पहले ही तय हो जाता है। पैकिंग, बुकिंग शुरू हो चुकी है। कोई ट्रेन से तो कोई कार, ट्रेवल गाड़ियों से सैर सपाटे के लिए निकल चलेगा। सबसे अधिक तरजीह पहाड़ी क्षेत्र को दी जा रही है। इस बार बद्रीनाथ, केदारनाथ, हेमकुंड साहिब, श्रीनगर, मनाली, शिमला के लिए ज्यादा बुकिंग हुई है। पहलगाम हमले के बावजूद लोगों में किसी तरह का डर नहीं हैं और लोगों द्वारा जम्मू, कश्मीर की...