रुद्रपुर, फरवरी 16 -- किच्छा, संवाददाता। विधायक तिलकराज बेहड़ ने किसानों को गर्मियों का धान लगाने से रोकने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है। आरोप लगाया कि भाजपा सरकार किसानों को गुलाम बनाना चाहती है। कहा कि जब से उन्होंने स्मार्ट मीटर नहीं लगने देने की लड़ाई लड़ी है, तब से सरकार बैकफुट पर आ गयी है। 19 फरवरी को विधानसभा में स्मार्ट मीटर का मुद्दा गुंजेगा। रविवार को अपने कार्यालय में प्रेसवार्ता करते हुए विधायक बेहड़ ने कहा कि तराई में सिंचाई के पानी की कोई कमी नहीं है। कहा कि पिछले दिनों डीएम ने किसानों के गर्मियों का धान बोने पर रोक लगा दी है। कहा कि किसान मक्का बो नहीं पाता है और किसी अन्य फसल के बोने की व्यवस्था नहीं है। इस समय मटर की फसल समाप्ति की ओर है। उस खेत में गर्मियों का धान लगाना किसान की आवश्यकता है। डबल इंजन की सरकार को छोटे क...