मुजफ्फरपुर, जुलाई 4 -- मुजफ्फरपुर, मृत्युंजय गर्भ को रोकने के लिए अब महिलाओं को अंतरा की सूई नहीं बल्कि हार्मोनल पैच लगाए जाएंगे। बिहार के अस्पतालों में पहली बार हार्मोनल पैच लगाना शुरू किया जा रहा है। पैच कोहनी के नीचे चमड़े के अंदर लगाया जाएगा। इसको लगाने के लिए डॉक्टरों और एएनएम को प्रशिक्षण भी दिया जाएगा। राज्य स्वास्थ्य विभाग ने इस संबंध में 24 जिलों को पत्र भेजा है। यह कार्यक्रम इन्हीं जिलों में शुरू किया जाएगा। इसकी निगरानी के लिए नोडल अफसर की तैनाती की जाएगी। सदर अस्पताल की स्त्री व प्रसूती रोग विशेषज्ञ डॉ. सुषमा आलोक ने बताया कि हार्मोनल पैच लगने से तीन से पांच साल तक महिलाओं को गर्भ से छुटकारा मिल जाएगा। अंतरा सूई हर महीने लेनी पड़ती थी। हार्मोनल पैच से निकलेगा प्रोजेक्ट्रान हार्मोन : डॉ. सुषमा ने बताया कि महिलाओं में लगने वाले ...