नई दिल्ली, जून 28 -- फ़ीटल मेडिसिन क्या है? फ़ीटल मेडिसिन (भ्रूण चिकित्सा) गर्भ के भीतर ही शिशु के विकास पर नज़र रखने और संभावित बीमारियों को समय रहते पहचानने‑उपचार करने वाली आधुनिक चिकित्सा शाखा है। यह उच्च‑रिज़ॉल्यूशन अल्ट्रासाउंड, खून की क्रोमोसोम जाँच (NIPT) और, ज़रूरत पड़ने पर, गर्भ में ही छोटे‑से उपचार (जैसे ब्लड ट्रांसफ़्यूज़न) जैसी तकनीकों का प्रयोग करती है। लक्ष्य है-माँ और अजन्मे बच्चे, दोनों का सुरक्षित भविष्य सुनिश्चित करना।फ़ीटल मेडिसिन क्यों ज़रूरी है? * समय रहते चेतावनी: अल्ट्रासाउंड और ब्लड‑टेस्ट से डाउन सिंड्रोम जैसी जन्मजात बीमारियाँ पहले ही पकड़ी जा सकती हैं। * टेंशन में कमी: स्पष्ट रिपोर्ट मिलने से माता‑पिता का तनाव कम होता है और इलाज की योजना पक्की होती है। * इन‑उटेरो (गर्भ में) उपचार: ज़रूरत पड़ने पर शिशु को ही ब्लड ट...