गोरखपुर, अगस्त 10 -- गोरखपुर, कार्यालय संवाददाता। देश में 6.54 फीसदी बच्चों की गर्भ में ही मौत हो जा रही है। इसकी मुख्य वजह करीब 50 फीसदी गर्भवती महिलाओं में रक्त की कमी और कम बीएमआई (बॉडी मास इंडेक्स) है। गोरखपुर एम्स, आईसीएमआर (इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च) और यूएसए (ग्लोबल हेल्थ एडवोकेसी इनक्यूबेटर) ने संयुक्त रूप से किए गए अध्ययन में इसका खुलासा किया है। इस स्टिल बर्थ रेशियो (28 सप्ताह या उससे अधिक की गर्भावस्था में शिशुओं की मौत) पर विशेषज्ञों ने चिंता जताई है। द लैंसेट रीजनल हेल्थ साउथवेस्ट एशिया जनरल में इस अध्ययन का प्रकाशन हुआ है। एम्स के सहायक प्रो. यू वेंकटेश ने बताया कि भारत में मृत शिशु जन्म की स्थिति और उसके जोखिम कारणों की पहचान के लिए देश के अलग-अलग राज्यों में शोध किया गया और परिणाम बेहद चौंकाने वाले सामने आए हैं। देश ...