मुरादाबाद, फरवरी 27 -- नगर के एक प्राइवेट अस्पताल में बुधवार की रात चिकित्सकों की लापरवाही से गर्भस्थ शिशु की जान चली गई थी, गुरुवार की सुबह इलाज के दौरान प्रसूता मां की भी मौत हो गई। नगर के मोहल्ला बहेड़ा वाला निवासी जमीन की पुत्री नाजिश का निकाह भगतपुर के जाहिद के साथ हुआ था। जाहिद की पत्नी नाजिश को साढ़े चार माह का गर्भ था। नाजिश को तबीयन बिगड़ने पर जाहिद ने नगर के मोहल्ला बहेड़ावाला निवासी अपने ससुराल वालों की सलाह पर नगर के एक निजी अस्पताल में गर्भवती महिला को भर्ती कराया। बुधवार की देर शाम अस्पताल के चिकित्सक ने लापरवाही बरतते हुए जबरन महिला का ऑपरेशन कर दिया। इसके चलते गर्भस्थ शिशु की मौत हो गई और विवाहिता की हालत बिगड़ती चली गई। जिसके बाद महिला को परिजनों ने काशीपुर में भर्ती कराया गया था, जहां इलाज के दौरान गुरुवार की सुबह नाजिश ...