प्रयागराज, दिसम्बर 10 -- प्रयागराज, वरिष्ठ संवाददाता। अतरसुइया की एक महिला को गर्भ में बेटी होने पर पति और ससुरालियों पर जबरन दवा खिलाकर गर्भपात कराने का आरोप लगाया है। इतना ही नहीं दहेज के नाम पर दो लाख रुपये नहीं देने पर मारपीट कर मायका छोड़कर चले आने की भी शिकायत की है। अतरसुइया पुलिस तहरीर के आधार पर पति समेत पांच लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर मामले की विवेचना कर रही है। महिला की तहरीर के अनुसार, शादी में परिजनों ने लगभग साठ लाख रुपये खर्च किया था। दो माह तक तो सब ठीक चलता रहा। इसके बाद ससुराली दो लाख रुपये की मांग करने लगे। उनकी डिमांड पूरी नहीं करने पर आए दिन मानसिक व शारीरिक रूप से प्रताड़ित किए जाने लगा। आरोप है कि ससुरालियों ने अवैध रूप से गर्भ की जांच कराने के बाद गर्भपात करा दिया। अतरसुइया पुलिस मुकदमा दर्जकर मामले की जांच कर र...