नई दिल्ली, जून 9 -- हर महिला की प्रेगनेंसी जर्नी दूसरी महिला से बिल्कुल अलग होती है। कुछ महिलाओं को इस दौरान कोई खास समस्या नहीं होती, वहीं कुछ महिलाओं को कुछ न कुछ दिक्कत होती रहती है। कुल मिलाकर देखें तो प्रेगनेंसी किसी भी महिला के लिए खूबसूरत अहसास होता है। कुछ महिलाएं चौथे महीने से ही गर्भ में पल रहे बच्चे की हलचल महसूस करने लगते हैं, तो वहीं 7वां महीना शुरू होते ही भ्रूण की मूवमेंट बढ़ने लगती है। कई बार ऐसा होता है कि मां किसी दिन बच्चे की हलचल महसूस नहीं होती है, जिसकी वजह से अक्सर महिलाएं घबरा जाती हैं। इस आर्टिकल में हम कुछ टिप्स बता रहे हैं जिन्हें अपनाकर आप तुरंत बच्चे की हलचल महसूस कर पाएंगी।1) कुछ स्नैक्स खाएं बच्चे अक्सर ब्लड शुगर लेवल के बढ़ने पर प्रतिक्रिया करते हैं। अगर आप बहुत देर से बच्चे की मूवमेंट महसूस नहीं कर रही हैं...