मऊ, जून 8 -- मऊ। सरायलखंसी थाना क्षेत्र अंतर्गत एक नर्स द्वारा अपने घर में गर्भवती महिला का गलत उपचार कराने का आरोप लगाते हुए परिजनों ने रविवार को जमकर हंगामा किया। हंगामे के बाद स्थानीय लोगों की पहल पर दोनों पक्षों के बीच सुलह-समझौते की बात चल रही है। जबकि घटना को लेकर किसी भी पक्ष द्वारा थाने में अभी तक कोई शिकायत नहीं की गई है। गाजीपुर जनपद के मरदह निवासिनी कविता नौ माह की गर्भवती थी। उसका कहना था कि पांच जून को डिलेवरी का दिन था। महिला परिवार के साथ बढुआ गोदाम स्थित नर्स के घर पर स्थित निजी अस्पताल में गई, जहां नर्स ने गर्भवती महिला को इंजेक्शन लगाया और कुछ दवाएं दिया था। लेकिन दवा और इंजेक्शन के बाद महिला की तबीयत खराब हो गई। परिजन उसे अन्य डॉक्टर के पास ले गए, जहां डाक्टर ने गर्भवती महिला के अल्ट्रासाउंड रिपोर्ट में बच्चे की गर्भ मे...