मुजफ्फरपुर, सितम्बर 24 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। सदर अस्पताल के एमसीएच में मंगलवार को एक महिला के गर्भ में ही बच्चा मर गया। उसके बाद उसके परिजनों ने सदर अस्पताल में खूब हंगामा किया। उन लोगों ने डॉक्टरों पर इलाज में लापरवाही का आरोप लगाया। हंगामे की सूचना मिलने पर टाऊन थाने की पुलिस एमसीएच पहुंची और स्थिति को संभाला। महंत मनियारी की महिला तरन्नुम के पति शद्दाम हुसैन ने आरोप लगाया कि पत्नी को सोमवार रात दस बजे एमसीएच में भर्ती किया गया। रात से सुबह तक वह गुहार लगाते रह गये, लेकिन किसी डॉक्टर ने उसे नहीं देखा। जब बच्चा पेट में मर गया तो मंगलवार की सुबह डॉक्टर उसे निकालने आये। समय पर इलाज मिल जाता तो बच्चे की मौत नहीं होती। बच्चे की मौत के बाद आक्रोशित परिजनों ने वहां सोमवार रात की शिफ्ट में तैनात डॉक्टर को भी घेर लिया था। काफी मशक्कत ...