पलामू, जुलाई 31 -- विश्रामपुर, प्रतिनिधि। पलामू जिले के विश्रामपुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कार्यरत नर्सों की कथित लापरवाही से गर्भ में ही शिशु की मौत हो गयी। महिला की भी स्थिति गंभीर बनी हुई है। महिला के परिजनों ने पलामू के उपायुक्त समीरा एस व सिविल सर्जन डॉ अनिल श्रीवास्तव को आवेदन देकर दोषी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। विश्रामपुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सा प्रभारी डॉ राजेंद्र कुमार ने कहा कि पीड़ित महिला के परिजनों ने नर्सों पर गंभीर आरोप लगाया गया है। इसकी गहनता से जांच कराई जाएगी ताकि असलियत सामने आ सके। जांच में अगर आरोप सही पाया गया तो नर्सों पर कड़ी कार्रवाई की जायेगी। विश्रामपुर के नावाडीह कला निवासी रंजीत विश्वकर्मा की पत्नी माया देवी को प्रसव पीड़ा के बाद 25 जुलाई की शाम सात बजे सीएचसी में भर्ती कराय...