नई दिल्ली, जनवरी 29 -- महाराष्ट्र के बुलढाणा जिले में एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसने डॉक्टरों को भी चौंका दिया है। नौ महीने की गर्भवती एक महिला जब अस्पताल में रूटीन चेकअप के लिए पहुंची, तो किसी ने सोचा भी नहीं था कि अल्ट्रासाउंड के दौरान डॉक्टरों को ऐसा कुछ दिखेगा जो पूरी मेडिकल साइंस के लिए एक पहेली बन जाएगा। बुलढाणा के सरकारी अस्पताल में जब महिला का अल्ट्रासोनोग्राफी किया गया, तो स्क्रीन पर दिखी तस्वीर ने डॉक्टरों के होश उड़ा दिए। महिला के गर्भ में पल रहे भ्रूण के शरीर के भीतर ही एक और भ्रूण मौजूद था। इस असाधारण स्थिति को देखकर स्त्रीरोग विशेषज्ञ डॉ. प्रसाद अग्रवाल ने जांच दोबारा करवाई, लेकिन नतीजा वही निकला।दुनिया में सिर्फ 200 ऐसे मामले डॉक्टरों के मुताबिक, इस दुर्लभ मेडिकल कंडीशन को 'फिटस इन फिटू' कहा जाता है, जो दुनिया में अब तक म...