कौशाम्बी, अप्रैल 6 -- सैनी थाना क्षेत्र के केसारी गांव की पूजा मौर्य ने बताया कि उसकी शादी दो साल पहले हुई थी। आरोप है कि शादी के बाद से ही दहेज में पांच लाख रुपये की मांग को लेकर ससुरालियों ने प्रताड़ित करना शुरू कर दिया। पीड़िता के मुताबिक उसके पेट में गर्भ है। ससुराल वाले गर्भ को मारने का प्रयास कर रहे हैं। आए दिन उसको मारापीटा जाता है। पीड़ित महिला ने पति व ससुर समेत अन्य पर आरोप लगाते हुए रविवार को मामले की शिकायत पुलिस से की है। पुलिस जांच के बाद कार्रवाई की बात कह रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...