नई दिल्ली, जून 26 -- जयपुर में पीसीपीएनडीटी टीम ने गर्भ में शिशु के लिंग की अवैध जांच के लिए चीन से लाई गई पोर्टेबल सोनोग्राफी मशीन बेचने वाले एक अंतरराष्ट्रीय गिरोह का भंडाफोड़ किया है। इस कार्रवाई के तहत टीम ने पश्चिम बंगाल से आए सप्लायर को रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास से प्रतिबंधित मशीन भी जब्त की गई है। इस मशीन की कीमत 7 से 10 लाख रुपये बताई जा रही है और इसे चीन से तस्करी कर देश के विभिन्न राज्यों में बेचा जा रहा था।पकड़ा गया आरोपी और गिरोह का नेटवर्क गिरफ्तार आरोपी की पहचान पश्चिम बंगाल के हुगली जिले निवासी 45 वर्षीय अमिताभ भादुरी के रूप में हुई है। आरोपी गुरुवार को पोर्टेबल सोनोग्राफी मशीन लेकर जयपुर पहुंचा था, जहां पीसीपीएनडीटी की टीम ने उसे सेंट्रल पार्क से गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तारी से पहले उसने गैंग के लीडर को एक वॉइ...