पूर्णिया, जुलाई 19 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल में गर्भ निरोधक मामले में नई तकनीक पर आधारित सबडर्मल गर्भ निरोधक इम्पलांट की शुरुआत की गई। शुक्रवार को यह नई तकनीक की सुविधा आधे दर्जन महिलाओं को प्रदान की गई। यह सुविधा राज्य के नौ जिले में शुरु की गई है। इस कड़ी में पूर्णिया में भी शुरु की गई। इस संदर्भ में मेडिकल कॉलेज के अधीक्षक डॉ संजय कुमार ने बताया यह पूरी तरह से नई तकनीक और सुरक्षित रूप में है। इस विकल्प को बांह में लगाया जाता है। यह इम्पलांट की सुविधा को लगाने के बाद तीन साल तक गर्भ ठहरने से रोकता है। इनके अलावा जब इच्छा हो इसे बांह से हटाकर गर्भ धारण कर सकते हैं। इस सेवा को देने के पूर्व में जिले से गायनी विभाग के चिकित्सक को राज्य में बुलाकर प्रशिक्षण भी दिया गया है। यह सेवा बाहर में ...