मेरठ, मई 5 -- मेरठ। शारदा रोड स्थित महावीर जयंती भवन में लगातार एक सौ सात वें (107 वें) रविवार को प्रशिक्षण व संस्कार शिविर का आयोजन सौरभ जैन सर्राफ के संयोजन में किया गया, जिसमें 85 से अधिक बालक व बालिकाओं की उपस्थिति रही। बालक व बालिकाओं ने धर्मनाथ भगवान का गर्भ कल्याणक मनाया। सौरभ जैन सर्राफ ने बच्चों को जानकारी दी। कार्यक्रम में देवेंद्र जैन, विनोद जैन, अतुल जैन ने बच्चों से प्रक्षाल की सभी क्रियाएं कराई। सम्यक जैन, वैभव जैन, गौरव जैन, राहुल जैन ने बच्चों से पूजन-विधि कराई। प्रथम अभिषेक व शांतिधारा का सौभाग्य राकेश जैन, रोहित जैन, सोरम जैन के परिवार को मिला। लकी ड्रा के विजेता दिव्य जैन पुत्र अभिषेक जैन रहे। उन्हें स्मार्ट वॉच देकर काजल जैन पुत्रवधू सुमन जैन, सोरम वाले परिवार ने पुरस्कृत किया। अंत में बच्चों को पुरस्कार पर्व जैन, प्रश...