नई दिल्ली, जून 10 -- प्रभात कुमार नई दिल्ली। देश के उत्तर, मध्य और पश्चिमी क्षेत्रों में भीषण गर्मी और लू से होने वाली मौतों को रोकने के लिए राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (एनएचआरसी) ने उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, दिल्ली सहित 11 राज्यों को समुचित एवं एहतियाती कदम उठाने के लिए दिशा-निर्देश जारी किया है। आयोग ने राज्यों को भीषण गर्मी वाले इन 11 राज्यों से कमजोर लोगों, खासकर आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों, बाहरी कामगारों, बुजुर्गों, बच्चों और बेघर लोगों की सुरक्षा के लिए तत्काल एहतियाती कदम उठाने का निर्देश दिया है, गर्भी और लू से बचाव के लिए पर्याप्त आश्रय और संसाधनों की कमी के कारण उच्च जोखिम में हैं। सूत्रों के मुताबिक राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (एनएचआरसी) के अध्यक्ष जस्टिस वी. रामसुब्रमण्यन ने राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो (एनसीआरबी) द्वारा भीषण...