रांची, नवम्बर 8 -- रांची, संवाददाता। कर्बला चौक के नूर टावर स्थित होपवेल हॉस्पिटल में शनिवार को एक जटिल और चुनौतीपूर्ण सर्जरी को सफलतापूर्वक अंजाम दिया गया। अस्पताल के संचालक, लेप्रोस्कोपिक व गैस्ट्रो सर्जन डॉ. शाहबाज आलम और स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. नेहा अली ने बताया कि लातेहार निवासी मरीज साढ़े आठ माह की गर्भवती थी और उसकी गर्भाशय (बच्चेदानी) में सात किलो का ट्यूमर विकसित हो गया था। मामला इसलिए और भी जटिल था क्योंकि मरीज ट्यूमर के अलावा लीवर रोग और डायबिटीज से भी पीड़ित थी। पहले महिला की सीजेरियन की गई फिर ऑपरेशन कर ट्यूमर को निकाला गया। अब नवजात शिशु और महिला दोनों स्वस्थ हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...