पूर्णिया, जुलाई 10 -- जलालगढ़, एक संवाददाता। पूर्णिया जिले में 09 से 14 वर्ष की बालिकाओं को भविष्य में गर्भाशय ग्रीवा कैंसर से सुरक्षित रखने के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा लगातार टीकाकरण अभियान चलाया जा रहा है। इसके तहत 09 साल से 14 साल आयु की बालिकाओं के लिए कैंप आयोजित कर गर्भाशय ग्रीवा कैंसर से सुरक्षित रखने के लिए ह्यूमन पेपीलोमा वायरस (एचपीवी) का टीकाकरण किया जा रहा है। इसी संदर्भ में जलालगढ़ प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सा प्रभारी डॉ. मो. तनवीर हैदर के नेतृत्व में जलालगढ़ के कस्तूरबा आवासीय विद्यालय में मंगलवार को कैंप आयोजित किया गया। कैंप में कुल 43 बालिकाओं को एचपीवी का टीका लगाया गया। डॉ. तनवीर ने जानकारी देते हुए बताया कि ह्यूमन पेपीलोमा वायरस (एचपीवी) एक ऐसा संक्रमण है जिससे असुरक्षित यौन संबंध बनाने वाली महिलाओं के गर्भा...