बिहारशरीफ, जुलाई 29 -- इस्लामपुर, निज संवाददाता। शहर के कस्तूरबा बालिका विद्यालय की 98 छात्राओं को गर्भाशय कैंसर से बचाव के लिए एचपीवी टीका लगाया गया। प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. सत्यम प्रकाश ने बताया कि यह टीका बच्चियों को आगे गर्भाशय कैंसर जैसी जानलेवा बीमारी से बचाव करेगा। दो छात्राएं बीमार थीं। इस वजह से उन्हें यह टीका नहं लगाया गया। टीकाकरण में एएनएम रिंकी कुमारी, सोनम कुमारी, स्वास्थ्य प्रबंधक मनोज कुमार, धर्मवीर कुमार, सुनील कुमार, भगवान सिंह, सरिता कुमारी, वार्डेन संगीता कुमारी व अन्य ने सहयोग किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...