भभुआ, जनवरी 11 -- (पेज चार की फ्लायर खबर) गर्भाशय कैंसर से बचाव के लिए 5700एचपीभी वैक्सीन कैमूर को मिला जिले के विभिन्न प्रखण्डों के 253स्कूलो में बालिकाओ को किया गया एचपीभी वैक्सीनेशन जिले के स्कूलो में पढ़ने वाली 9से 14वर्ष की बालिकाओ को किया जा रहा वैक्सीनेशन ग्राफिक्स 14840बालिकाओ को अब तक प्रथम डोज किया गया वैक्सीनेशन 670 बालिकाओ को दुसरा डोज दिया गया एचपीभी वैक्सीनेशन भभुआ,हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। सर्वाइकल(गर्भाशय) कैंसर से बचाव के लिए कैमूर जिले को 5700एचपीभी वैक्सीन प्राप्त हुआ है। जिले को मिले एचपीभी वैक्सीन को कैमूर के विभिन्न प्रखण्डो में अभियान चलाकर बालिका स्कूलो में पढ़ने वाली बालिकाओ को स्वास्थ्य कर्मियो द्वारा एचपीभी वैक्सीनेशन किया जाएगा। कैमूर जिले को वीते सात जनवरी को आवंटित 5700एचपीभी वैक्सीन जिले के विभिन्न प्रखण्डों के ब...