नई दिल्ली, अप्रैल 23 -- नई दिल्ली। प्रमुख संवाददाता गर्भाशय के कैंसर की जांच के लिए तैयार की गई सस्ती स्वदेशी किट बुधवार को दिल्ली में आयोजित एक कार्यक्रम में लॉन्च की गई। जांच किट को बनाने के अध्ययन करने वाले वैज्ञानिकों में शामिल एम्स की स्त्री रोग विभाग की पूर्व प्रमुख डॉक्टर नीरजा बाटला ने बताया कि जांच किट पूरी तरह से स्वदेशी तकनीक पर आधारित है और इसकी लागत इतनी कम है कि देश के ग्रामीण और सुदूर इलाकों तक भी इसे पहुंचाना संभव होगा। प्रो. बाटला ने बताया कि यह किट न सिर्फ महिलाओं को शुरुआती चरण में बीमारी के संकेतों की पहचान करने में मदद करेगी, बल्कि इलाज को भी समय पर शुरू किया जा सकेगा। किट से 60 से 90 मिनट में ही गर्भाश्य के कैंसर की जांच हो जाएगी। विदेशों में बनी एचपीवी जांच किट की कीमत 1500 से 2000 रुपये के बीच है। इसकी तुलना में स्...