मुंगेर, मार्च 11 -- मुंगेर, निज संवाददाता । गायत्री शक्तिपीठ जमालपुर उपजोन केन्द्र की ओर से आओ गढ़े संस्कारवान पीढ़ी कार्यक्रम के तहत सरकारी अस्पतालों में एएनसी जांच कराने पहुंचने वाली गर्भवती महिलाओं को गायत्री मंत्र, व्यायाम, संतुलित व सात्विक आहार के लिए प्रेरित किया जा रहा है। जिसका उद्देश्य गर्भ में पल रहे शिशु को गर्भावस्था के दौरान ही संस्कारवान बनाना है। सोमवार को फैब्रिकेटेड अस्पताल में एएनसी जांच कराने पहुंची गर्भवती महिलाओं के बीच गर्भोत्सव संस्कार कार्यक्रम का आयोजन कर संस्था के सदस्यों द्वारा गायत्री मंत्र का जाप कराते हुए कई संकल्प दिलाया गया। इस दरम्यान गर्भवती महिलाओं ने गर्भस्थ शिशु को ईश्वर का प्रतिनिधि मानकर स्वस्थ, सुखमय, प्रसन्न आध्यात्मिक वातावरण बनाकर उसके स्वागत की तैयारी करने, गर्भावस्था के दौरान परिजनों से द्वेष, व...