भागलपुर, दिसम्बर 19 -- नाथनगर। हिन्दुस्तान प्रतिनिधि भारती शिक्षा समिति एवं शिशु शिक्षा प्रबंध समिति बिहार के तत्वावधान में सैनिक स्कूल गणपत राय सलारपुरिया सरस्वती विद्या मंदिर नरगाकोठी भागलपुर में चल रहे जिला केंद्र सशक्तीकरण के द्वितीय दिवस कार्यक्रम का प्रारंभ विद्या भारती के राष्ट्रीय अध्यक्ष रविंद्र कान्हरे, प्रदेश सचिव प्रदीप कुमार कुशवाहा, भागलपुर के विभाग प्रमुख सतीश कुमार सिंह, मुंगेर के विभाग प्रमुख वीरेंद्र कुमार एवं प्रधानाचार्य अमरेश कुमार ने संयुक्त रूप से दीप जलाकर कर किया। दूसरे दिन की बैठक दक्षिण बिहार प्रांत के 17 जिला के शिशु वाटिका प्रमुख दीदी जी के साथ हुई। राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि जन्म से पहले ही बच्चों में डर, भय, आनंद का एहसास होने लगता है। गर्भवती महिलाएं जैसा साहित्य पढ़ती हैं, जैसा गीत संगीत सुनती हैं, जिस प्...