नई दिल्ली, नवम्बर 24 -- गर्भावस्था के शुरुआती महीनों में ज्यादातर महिलाओं को मॉर्निंग सिकनेस होती है। नाम भले 'मॉर्निंग' सिकनेस हो, लेकिन उल्टी और मितली (नॉजिया) दिन में किसी भी समय हो सकती है। 10 में से लगभग 7-8 महिलाएं इसे गर्भावस्था के दौरान महसूस करती हैं। सीके बिड़ला अस्पताल की प्रसूति एवं स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. तृप्ति रहेजा कहती हैं कि यह थोड़ा परेशान जरूर करता है, लेकिन ज्यादातर मामलों में यह शरीर के अंदर होने वाले सामान्य बदलाव की वजह से होता है। आइए जानते हैं आखिर गर्भावस्था के शुरुआती महीनों में महिलाओं को 'मॉर्निंग' सिकनेस की समस्या क्यों होती है। इसके अलावा डॉक्टर तृप्ति से यह भी जानने की कोशिश करेंगे कि किन महिलाओं को यह समस्या ज्यादा परेशान करती है।गर्भावस्था के दौरान इस वजह से होती है 'मॉर्निंग' सिकनेस1. हार्मोन का उछाल - ...