लखनऊ, फरवरी 14 -- गर्भावस्था के दौरान बिना डॉक्टर की सलाह दवा खाना गर्भवती व गर्भ में पल रहे शिशु की सेहत के लिए घातक हो सकता है। शिशु में मूत्रमार्ग संबंधी बीमारी की आशंका बढ़ जाती है। यह जानकारी केजीएमयू पीडियाट्रिक सर्जरी विभाग के अध्यक्ष डॉ. जेडी रावत ने दी। केजीएमयू जनरल सर्जरी विभाग के 113 वें स्थापना दिवस समारोह पर शुक्रवार को कार्यशाला हुई। इसमें डॉ. जेडी रावत ने नवजात शिशु में में मूत्रमार्ग संबंधी बीमारी पर जानकारी साझा की। डॉ. जेडी रावत ने कहा कि गर्भावस्था के दौरान बिना डॉक्टर की सलाह के दवाओं के सेवन से बचना चाहिए। बेवजह की दवाओं से गर्भ में पल रहे शिशु के हार्मोन गड़बड़ हो जाते हैं। इसका सबसे ज्यादा असर शिशु के मूत्रमार्ग पर पड़ता है। शिशु का मूत्रमार्ग निर्धारित स्थान के बजाय कुछ नीचे होता है। इससे शिशु को कई तरह की परेशानी...