बेगुसराय, नवम्बर 10 -- नावकोठी, निज संवाददाता। गर्भावस्था में प्रोटीन व आयरन युक्त आहार अत्यंत आवश्यक है। इसके लिए नोनी का साग, रागी, पीले पके फल, दूध, मछली, कलेजी आदि को भोजन में शामिल करना चाहिए। साथ ही, हर माह नियमित जांच, पर्याप्त आराम करना एवं संस्थागत प्रसव को प्राथमिकता देना चाहिए। ये बातें प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के तहत सोमवार को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नावकोठी में आयोजित गर्भवती महिलाओं के लिए प्रसव पूर्व स्वास्थ्य जांच शिविर में प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ. राजीव रंजन चौधरी ने कहीं। शिविर में गर्भवती महिलाओं की समग्र स्वास्थ्य जांच के साथ परिवार कल्याण परामर्श भी दिया गया। चिकित्सा प्रभारी ने 25 से अधिक गर्भवती महिलाओं की जांच की। इस दौरान महिलाओं की ऊंचाई, वजन, हीमोग्लोबिन, मूत्र, ब्लड प्रेशर, डायबिटीज, एचआईवी आद...