प्रयागराज, नवम्बर 16 -- इलाहाबाद मेडिकल एसोसिएशन की ओर से रविवार को एएमए सभागार में वैज्ञानिक संगोष्ठी आयोजित की गई। इस अवसर पर एस्कॉर्ट्स अस्पताल नई दिल्ली के हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ. नीरज अवस्थी ने कहा कि जन्मजात हृदय दोष का निदान गर्भावस्था के दौरान या जन्म के बाद किया जा सकता है। कुछ हृदय दोषों के लक्षण अल्ट्रासाउंड में देखे जा सकते हैं। कुछ जन्मजात हृदय दोषों का बच्चे के स्वास्थ्य पर दीर्घकालिक प्रभाव नहीं पड़ता है। इनका इलाज न किए जाने पर भी बाद में इन्हें सुरक्षित रूप से ठीक किया जा सकता है। लेकिन गंभीर जन्मजात हृदय दोषों का पता चलते ही तुरंत इलाज जरूरी है। हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ. जेडएस मेहरवाल ने कहा कि हृदय के वॉल्व और सीएबीजी ऑपरेशन में रोबोटिक सर्जरी अधिक कारगर साबित हो रही है। इससे छोटे चीरे के साथ सफल ऑपरेशन हो जाता है। एएमए के अध...