आगरा, मई 16 -- गर्भावस्था के दौरान ज्यादा खुजली होने पर यह बच्चे के लिए खतरनाक हो सकती है। इससे तय समय से पहले सर्जरी कर बच्चे को निकालना पड़ सकता है। एमजी रोड स्थित होटल में आगरा ऑब्स एंड गायनी सोसायटी की बैठक में यह जानकारी दी गई। बैठक में गर्भावस्था में लिवर से जुड़ी बीमारियों पर चर्चा हुई। अध्यक्ष डॉ रिचा सिंह ने बताया कि गर्भावस्था में होने वाली खुजली सामान्य नहीं होती। जैसे-जैसे गर्भावस्था बढ़ती है, गर्भाशय में खिंचाव आने से पेट पर खुजली हो सकती है। यदि यह सामान्य खुजली हो तो ड्राइनेस का इलाज करने से ठीक हो जाती है। डॉ रिचा सिंह ने बताया कि हार्मोनल बदलाव विशेषकर एस्ट्रोजन का स्तर बढ़ने से भी खुजली हो सकती है। कई बार इसका कारण इंट्राहेप्टिक कोलेस्टासिस ऑफ प्रेग्नेंसी (आईसीपी) होता है जिससे बच्चे की जान जोखिम में पड़ सकती है। यह समस्...