पटना, जुलाई 5 -- राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खां ने कहा कि गर्भावस्था और प्रसव के दौरान महिलाओं के लिए उच्च गुणवत्ता वाली स्वास्थ्य सेवाएं अत्यंत आवश्यक हैं। इससे मातृ मृत्युदर में कमी लाई जा सकती है। मातृ मृत्यु दर एक गंभीर चुनौती है, लेकिन आज सरकार और डॉक्टरों के संयुक्त प्रयासों से इस दिशा में लगातार प्रगति हो रही है। ये बातें बतौर मुख्य अतिथि उन्होंने स्त्री रोग विशेषज्ञों की संस्था फॉग्सी द्वारा पटना में आयोजित क्रिटिकल केयर कॉन्फ्रेंस 2025 के उद्घाटन पर कहीं। उन्होंने कहा कि अधिक से अधिक महिलाएं मैटरनिटी और चाइल्ड केयर में अग्रणी भूमिका निभा रही हैं, जिससे आने वाला कल सुरक्षित और सक्षम दिखता है। समय रहते पहचान और उचित हस्तक्षेप से बचाई जा सकती है मां की जान विषय पर आयोजित सेमिनार का उद्घाटन राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खां और फॉग्सी की अध्यक्ष ड...