लखनऊ, मार्च 19 -- -गर्भावस्था के दौरान डायबिटीज से मां व शिशु की सेहत को नुकसान -हर माह पीएमएएमए दिवस पर कराएं डायबिटीज की जांच लखनऊ। वरिष्ठ संवाददाता। गर्भावस्था के दौरान एक तिहाई महिलाओं को डायबिटीज का खतरा रहा है। इसका समय पर इलाज जरूरी है। इसमें लापरवाही से मां व बच्चे की सेहत को नुकसान हो सकता है। यह जानकारी केजीएमयू के स्त्री एवं प्रसूति रोग विभाग क्वीनमेरी की विभागाध्यक्ष डॉ. अंजू अग्रवाल ने दी। बुधवार को क्वीनमेरी में जागरूकता कार्यक्रम हुआ। डॉ. अंजू अग्रवाल ने कहा कि गर्भावस्था के दौरान महिलाओं में कई तरह हार्मोन आदि के बदलाव होते हैं। जिसमें एक खून में शुगर की मात्रा बढ़ना भी है। इस स्थिति को ही जेस्टेशनल डायबिटीज कहा जाता है। लगभग 50 प्रतिशत ऐसी प्रसूताओं को भविष्य में डायबिटीज होने का खतरा रहता है। उन्होंने कहा कि गर्भावस्था क...