एटा, अप्रैल 6 -- एटा, विश्व स्वास्थ्य दिवस मनाते हुए आईएमए ने लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता पैदा करने का संकल्प लिया। आईएमए अध्यक्ष डॉ.आशुतोष गुप्ता ने सभी विश्व स्वास्थ्य दिवस की बधाई दी। लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहने की सलाह दी है। उन्होंने बताया कि विश्व स्वास्थ्य दिवस हर वर्ष सात अप्रैल को लोगों में स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता पैदा करने के लिए विश्व स्वास्थ्य संगठन से मनाया जाता है आईएमएस अध्यक्ष ने बताया कि इस वर्ष की थीम स्वस्थ शुरुआत आशाजनक भविष्य पर माता, नवजात शिशुओं के स्वास्थ्य और उनकी सुरक्षा पर केंद्रित है। सालभर चलने वाले अभियान का उद्देश्य सरकारें और स्वास्थ्य संस्थाएं गर्भावस्था, सुरक्षित प्रसव और प्रसव के बाद की देखभाल को प्राथमिकता दें। इस पहल से मातृ मृत्यु दर और शिशु मृत्यु दर को कम करना है। साथ ही महि...