रामगढ़, अप्रैल 25 -- रामगढ़, निज प्रतिनिधि। मारवाड़ी युवा मंच रामगढ़ कैंट शाखा की ओर से शुक्रवार को बेरलिया नर्सिंग होम में बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत कन्या भ्रूण हत्या पर रोकथाम के लिए कार्यशाला का आयोजन किया गया। यह कार्यशाला चार दिवसीय जन-जागरूकता कार्यक्रम की कड़ी का प्रथम चरण था। जिसका उद्घाटन डॉ अशोक बेरलिया, डॉ नीति बरेलिया और अध्यक्ष धीरज बंसल ने संयुक्त रुप से किया। कार्यक्रम की शुरुआत मंच के अध्यक्ष और सचिव ने मुख्य अतिथि डॉ अशोक बरेलिया को अंगवस्त्र भेट कर एवं दीप जलाकर किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए युवा मंच के अध्यक्ष धीरज बंसल और सचिव श्रींजय मेवाड़ ने बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ योजना के उद्देश्य पर विस्तार से प्रकाश डाला। कहा कि इस कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य कन्या भ्रूण हत्या पर रोकथाम कैसे लगे इस पर चर्चा करना है...