नई दिल्ली, सितम्बर 28 -- बीजेपी नेता और पुत्तूर नगर परिषद के सदस्य पी जी जगन्नीवास राव के बेटे कृष्णा जे राव को लेकर बड़ा दावा किया गया है। मंगलुरु पुलिस ने रविवार को बताया कि डीएनए टेस्ट से पुष्टि हुई है कि कृष्णा ही बलात्कार और धोखाधड़ी मामले में बच्चे के जैविक पिता हैं। आरोप है कि इंजीनियरिंग छात्र कृष्णा राव ने अपनी क्लासमेट रही लड़की से शादी का वादा करके उसका यौन उत्पीड़न किया। पीड़िता ने इस साल 28 जून को एक बच्चे को जन्म दिया है। अब जांचकर्ताओं का कहना है कि DNA पुष्टि इस मामले में मुकदमे के दौरान अहम सबूत के रूप में काम करेगी। यह भी पढ़ें- जुबिन की पत्नी और बहन ने खटखटाया CID का दरवाजा, गायक की मौत को लेकर क्या है मांग कृष्णा राव को 5 जुलाई को भारतीय न्याय संहिता (BNS) के तहत बार-बार बलात्कार और शादी का झूठा वादा करके यौन संबंध स्थ...