संवाददाता, सितम्बर 30 -- उत्तर प्रदेश के मेरठ के किठौर क्षेत्र में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां दो महिलाओं के साथ दुष्कर्म किए जाने का आरोप है। पीड़िताओं में से एक महिला गर्भवती थी, जिसके जुड़वा भ्रूण की गर्भ में ही मौत हो गई। आरोप है कि पुलिस ने दोनों मामलों में मुकदमा तो दर्ज कर लिया लेकिन आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं की। उधर, कार्रवाई की मांग को लेकर थाने पहुंची भारतीय किसान यूनियन रोहटा की एक महिला कार्यकर्ता ने भी अपने साथ अभद्रता का आरोप लगाया है। सोमवार को पीड़िता के परिजनों ने एसएसपी ऑफिस पहुंचकर कार्रवाई की मांग की। भारतीय किसान यूनियन रोहटा की महिला जिला अध्यक्ष गुलबहार अकबर दोनों पीड़िता महिलाओं को लेकर एसएसपी कार्यालय पहुंचीं। पीड़ित महिला का आरोप है कि उसका पति अपने दोस्तों को बुलाकर उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म कर...